रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में राजस्थान कांग्रेस की विधायक का थाने में प्रदर्शन, कहा- सभी के बच्चे पीते हैं
ABP News
Rajasthan News: दरअसल, पुलिस ने कांग्रेस विधायक के रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया और वाहन जब्त कर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में चालान किया. इस पर वो भड़क गईं और थाने में प्रदर्शन किया.
Rajasthan News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें राजस्थान कांग्रेस विधायक मीना कंवर अपने पति उम्मेद सिंह राठौर के साथ जोधपुर स्थित पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वह पुलिस से उनके रिश्तेदारों को रिहा करने की मांग यह कहते हुए कर रही हैं कि बच्चे आम तौर पर शराब पीते हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बच्चे तो सभी के पीते हैं."
मीना कंवर को पुलिस के साथ बहस करते देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, "हमने पुलिस से अनुरोध किया है कि आमतौर पर सभी के बच्चे पीते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपने हमारे बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है." मीना कुंवर शेरगढ़ से विधायक हैं और सूत्रों के मुताबिक रविवार रात करीब साढ़े दस बजे यह हंगामा शुरू हुआ. दरअसल, पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया और उनका वाहन जब्त करते हुए एमवीआई अधिनियम के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में चालान किया.