
रिवोल्ट RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इन 6 शहरों के ग्राहकों को मिलना शुरू हुई
NDTV India
इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता ने कुछ समय पहले RV400 की बुकिंग दोबारा शुरू की थी और बताया गया है कि मिनटो में पूरा जत्था बुक हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता ने कुछ समय पहले RV400 की बुकिंग दोबारा शुरू की थी और बताया गया है कि कुछ ही मिनटो में पूरा जत्था बुक हो गया. रिवोल्ट का कहना है कि फिलहाल मोटरसाइकिल पर 4 महीने की वेटिंग दी जा रही है और इसे घटाने के लिए उत्पादन बढ़ाने पर कंपनी काम कर रही है. कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में बुकिंग शुरू की थी, अब कंपनी ने इन शहरों के ग्राहकों को रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सौंपना शुरू कर दिया है. फेम 2 स्कीम के नियमों में बदलाव के साथ ही रिवोल्ट ने भी अपनी RV 400 की कीमत में कटौती की है. पहले रिवोल्ट RV 400 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,18,999 थी जिसमें अब रु 28,200 की दमदार कटौती की गई है जिससे अब इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली में कीमत रु 90,799 हो गई है.More Related News