
रिवोल्ट मोटर्स ने रतनइंडिया एंटरप्राइज़ेज़ से इक्विटी में जुटाए ₹ 150 करोड़
NDTV India
रिवोल्ट ने कहा है कि यह अपने डिस्ट्रिब्यूटर और सर्विस नेटवर्क को 35 शहरों तक पहुंचाने के लिए इस पूंजी का उपयोग करेगी.
रिवोल्ट इंटेलीकोर्प ने रतनइंडिया एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड से रु 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके बाद रतनइंडिया ग्रुप कंपनी में इक्विटी शेयर रखेगा और राजीव रतन बोर्ड में गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कंपनी में शामिल होंगे. रिवोल्ट जिसे माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा द्वारा स्थापित किया गया था, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दो मोटरबाइक बेचती है. रेवोल्ट की बाइक्स शंघाई स्थित सुपर सोको की बाइक्स से काफी प्रेरित हैं. इन बाइक्स ने सड़कों पर 1 करोड़ 8 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है और अब इस निवेश के साथ कंपनी कई शहरों में अपना कारोबार बढ़ाएगी.More Related News