
रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए 18 जून 2021 से दोबारा शुरू करेगी बुकिंग
NDTV India
रिवोल्ट का कहना है कि बढ़ती मांग की पूर्ती करने के लिए हरियाणा प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर कंपनी काम कर रही है. जानें क्यों बंद हुई थी बुकिंग?
रिवोल्ट मोटर 18 जून 2021 से आरवी 300 और आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बिक्री दोबारा शुरू करने वाली है. यह बुकिंग 6 शहरों में शुरू की जाएगी जिनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल हैं. कंपनी ने पिछले महीने दमदार मांग के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया था. रिवोल्ट पहले से मिले ऑर्डर को पूरी करने का काम तेज़ी से कर रही है और कंपनी ने वेटिंग पीरियड को भी कम करने का वादा किया है. रिवोल्ट का कहना है कि बढ़ती मांग की पूर्ती करने के लिए अपने हरियाणा प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर कंपनी काम कर रही है. फिलहाल रिवोल्ट ने देशभर के 11 शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कर ली है और कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए ऑनलाइन बुकिंग ले रही है.More Related News