रिवोल्ट आरवी 400 की कीमतों में हुई कटौती, 2 घंटे से कम समय में बुकिंग बंद
NDTV India
बुकिंग दोबारा शुरू होने के बाद, कम कीमतों के साथ रिवोल्ट मोटर्स की सभी आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2 घंटे से भी कम समय में बिक गईं.
रिवोल्ट मोटर्स के मुताबिक कंपनी को अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, RV 400 की बुकिंग 2 घंटे से भी कम समय में बंद करनी पड़ी है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए FAME II (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) सब्सिडी पर सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नए नियमों से Revolt RV 400 की कीमत कम हो गई है. रिवोल्ट आरवी 400 की नई कीमत पहले से ₹ 28,000 कम है और अब यह ₹ 90,799 हो गई है. पहले, RV 400 की कीमत रु 1,19,000 थी.More Related News