
रिवेंज पोर्न: 'मुझे लगा कि वो मेरा पति बनेगा, इसलिए रोका नहीं'
BBC
इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है और शादी के पहले सेक्स को समाज में नहीं स्वीकार किया जाता.
24 साल की सिती (बदला हुआ नाम) पिछले पाँच सालों से एक लड़के को डेट कर रही थीं, उन्होंने इस बारे में अपने मां-बाप या दोस्तों को कभी नहीं बताया. तब भी नहीं जब वो रिवेंज पोर्न का शिकार बन गईं. उनका रिश्ता बहुत बदतर हो गया था और जब उन्होंने पिछले साल इस रिश्ते को ख़त्म करने की कोशिश की, तो उस लड़के ने उनकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. किसी की अश्लील तस्वीरें या वीडियो बिना उसकी इजाज़त के शेयर करने को रिवेंज पोर्न कहते हैं. कई देशों में ये अपराध है और इसकी शिकार लोग शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.लेकिन इंडोनेशिया में सिती जैसे रिवेंज पोर्न के शिकार लोग शिकायत करने नहीं जाते क्योंकि वहां के पोर्नोग्राफ़िक लॉ एंड एलेक्ट्रॉनिक ट्रांज़ैक्शन कानून के तहत अपराधी और पीड़ित के बीच फ़र्क नहीं किया जाता. 2019 में एक महिला जिनकी प्राइवेट सेक्स टेप बिना इजाज़त के शेयर कर दी गई थी, उन्हें तीन साल की सज़ा सुनाई गई. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने अपील की लेकिन उसे ख़ारिज कर दिया गया. रिवेंज पोर्न के पीड़ितों को लगता है कि उन्हें पर्याप्त मदद नहीं मिलती. सिती कहती हैं, "इस सदमे के कारण मुझे फंसा हुआ महसूस होता है. कई बार मुझे लगता है कि अब मुझे ज़िदा नहीं रहना चाहिए. मैं रोने की कोशिश करती हूं लेकिन आंसू नहीं निकलते."More Related News