रिलीज के साल भर बाद विवादों में आई Anurag Kashyap की फिल्म Ghost Stories, इस सीन पर हुआ बवाल
Zee News
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस साल की शुरुआत में सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 तैयार करने के बाद किसी OTT रिलीज प्रोजेक्ट पर दर्ज की जाने वाली यह सबसे पहली शिकायतों में से एक है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' (Ghost Stories) की रिलीज के तकरीबन साल भर अब इस फिल्म के एक सीन पर बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है. साल 2020 में रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म में चार अलग-अलग कहानियों को एक साथ समाहित किया गया था. फिल्म का निर्देशन करण जौहर (Karan Johar), दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने किया था. अनुराग की फिल्म पर हुआ विवाद हालांकि फिल्म की जिस शॉर्ट स्टोरी के खिलाफ शिकायत की खबर है उसका निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने किया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस साल की शुरुआत में सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 तैयार करने के बाद किसी OTT रिलीज प्रोजेक्ट पर दर्ज की जाने वाली यह सबसे पहली शिकायतों में से एक है.More Related News