![रिलायंस ने कर्मचारियों, परिजनों को कोविड के 10 लाख टीके लगाए, अब आम लोगों को भी टीके लगाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/4dccc9fa6ddefe46e79d22d434a73e97_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रिलायंस ने कर्मचारियों, परिजनों को कोविड के 10 लाख टीके लगाए, अब आम लोगों को भी टीके लगाएगी
ABP News
सरकार की तरफ से निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की छूट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की परामार्थ कार्यों से जुड़ी रिलायंस फाउंडेशन ने अप्रैल में टीकाकरण शुरू किया.
नई दिल्ली. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोविड के 10 लाख टीके लगवाए हैं. कंपनी ने जिन लोगों को टीके लगवाए हैं, उनमें आरआईएल की सहयोगी तथा भागीदार इकाइयों के कर्मचारी भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार कंपनी अब आम लोगों को 10 लाख टीके लगाएगी. सरकार की तरफ से निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की छूट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की परामार्थ कार्यों से जुड़ी रिलायंस फाउंडेशन ने अप्रैल में टीकाकरण शुरू किया.More Related News