
रिलायंस जियो ने एयरटेल के साथ स्पेक्ट्रम एग्रीमेंट पूरा किया, इसी साल 1004 करोड़ का हुआ था सौदा
ABP News
इस साल की शुरुआत में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में 855.6 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए 77,800 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगी थी. मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नीलामी में सबसे अधिक खर्च किया था.
मुंबई: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने भारती एयरटेल के साथ तीन सर्किलों में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के 'इस्तेमाल का अधिकार' समझौता पूरा कर लिया है. सौदे में आंध्र प्रदेश (3.75 मेगाहर्ट्ज), दिल्ली (1.25 मेगाहर्ट्ज) और मुंबई (2.50 मेगाहर्ट्ज) सर्किल में एयरटेल के 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के 'इस्तेमाल के अधिकार' का हस्तांतरण शामिल है. भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, "एयरटेल को प्रस्तावित हस्तांतरण के लिए जियो से 1004.8 करोड़ रुपये (कर भुगतान के बाद) प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, जियो स्पेक्ट्रम से संबंधित 469.3 करोड़ रुपये की भविष्य की देनदारियों को ग्रहण करेगा." उपयोग के अधिकार वाले स्पेक्ट्रम के इस व्यापार के साथ, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के पास मुंबई सर्कल में 2 x 15 मेगाहर्ट्ज का 800 मेगाहर्ट्ज और आंध्र प्रदेश, दिल्ली सर्कल में 2 x 10 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम है.More Related News