
रिलायंस की बड़ी पहल: कोरोना से कर्मचारी की मौत पर परिवार को 5 साल तक मिलेगी सैलरी, बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी कंपनी
ABP News
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बयान जारी करके ‘रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम’ की घोषणा की है.कोरोना से मृत कर्मिचारियों के परिवार को अगले 5 सालों तक सैलरी मिलती रहेगी. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए तक एक मुश्त आर्थिक मदद भी मिलेगी.
रिलायंस की बड़ी पहल: देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच Reliance Industries (RIL) ने अपने कर्मचारियो के लिए बड़ी पहल की है. रिलायंस ने कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले अपने कर्मिचारियो के परिवार वालों को अगले पांच सालों तक सैलरी देने का एलान किया है. इसके अलावा मृतक के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी कंपनी ही उठाएगी. कंपनी के लिए कर्मचारी और उनका परिवार सर्वोपरिMore Related News