रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 7% घटा, JIO के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी
ABP News
O2C व्यवसाय ने राजस्व में 75.2% की वृद्धि के साथ 103,212 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जिसका मुख्य कारण कच्चे तेल की उच्च कीमतों के कारण उत्पाद की कीमतों में तेज बढ़ोतरी थी.
मुंबई: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 7 प्रतिशत घटकर 12,273 करोड़ रुपये रहा. तेल से रसायन, दूरसंचार और रिलायंस जियो के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है. तिमाही के दौरान बिक्री में 57.4% की बढ़ोतरी के साथ मुनाफे में वृद्धि 158,862 करोड़ रुपये दर्ज की गई. कंपनी की डिजिटल और दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा. तिमाही के दौरान, जियो ने 42.3 मिलियन ग्राहक जोड़े और 30 जून तक कुल ग्राहकों की संख्या 440.6 मिलियन हो गई. तिमाही के दौरान Jio का ARPU प्रति ग्राहक प्रति माह 138.4 रुपये रहा.More Related News