![रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'पुष्पा' की मां, 500 करोड़ की इस एतिहासिक फिल्म में भी आ चुकी हैं नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/521b9bd8b3738c8a54eec54d167aaa92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'पुष्पा' की मां, 500 करोड़ की इस एतिहासिक फिल्म में भी आ चुकी हैं नज़र
ABP News
Pushpa On Screen Mother Kalpalatha : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. पुष्पा को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका,लेकिन लोगों की ज़ुबान से इसका नाम नहीं उतर रहा है.
Pushpa On Screen Mother Kalpalatha : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. पुष्पा को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब भी लोगों की ज़ुबान से इसका नाम नहीं उतर रहा है. फिल्म में अल्लू अर्जुन से लेकर उनके दोस्त केशव तक की चर्चा हो रही है.
वैसे फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि मानो पुष्पा का एक-एक किरदार निर्देशक ने बहुत सोच समझकर और सटीक उतारा है. फिर चाहें वो लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हों या कहीं-कहीं नज़र आने अभिनेत्री 'दक्षिणायनी यानी अनसूया भारद्वाज (Anasuya Bharadwaj). इन सारे किरदारों के बीच आज हम आपको बताते हैं अल्लू अर्जुन की ऑनस्क्रीन मां यानी पुष्पा की मां कल्पलता (Kalpalatha) से और दिखाते हैं कि वो रियल लाइफ में कितनी मॉर्डन हैं.