रिनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए मोदी कैबिनेट का फैसला, 1,500 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
ABP News
रिनेबल एनर्जी (Renewable Energy) को बढ़ावा देने के लिए मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट की ओर से इरेडा (IREDA) में 1,500 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
सरकार (Government) ने बुधवार को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी ( Indian Renewable Energy Development Agency) लि. में 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का निर्णय किया. इससे इरेडा (IREDA) की कर्ज देने की क्षमता बढ़कर 12,000 करोड़ रुपये हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल (Cabinet) की आर्थिक मामलों (Economic Matters) की समिति की बैठक (Meeting) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कर्ज संबंधी नियमों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इरेडा में 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने से उसकी नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) क्षेत्र को कर्ज देने की क्षमता 12,000 करोड़ रुपये हो जाएगी. मंत्रिमंडल के इस निर्णय से इरेडा को 3,500 से 4,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता सृजित करने में मदद मिलेगी.