![रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/f4df4605fe53f988a320890b0edc21dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार
ABP News
जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार ने रविवार देर रात एक वीडियो पोस्ट कर रिद्धिमान साहा धमकी विवाद में अपना पक्ष रखा है.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) का नाम सामने आया है. मजूमदार ने खुद सामने आकर इस राज से पर्दा उठाया. हालांकि मजूमदार ने यह भी कहा कि उन्होंने साहा को कोई धमकी नहीं दी. उन्होंने कहा कि साहा ने व्हाट्सऐप चैट में छेड़छाड़ कर उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.
बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'हमेशा एक कहानी के दो पक्ष होते हैं. रिद्धिमान साहा ने मेरे साथ हुई व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें पेश किया. इससे मेरी छवि और विश्वसनीयता को बहुत नुकसान हुआ है. मैंने BCCI से एक न्यायपूर्ण सुनवाई की मांग की है. मेरे वकील रिद्धिमान साहा पर मानहानि का दावा कर रहे हैं. सच को सामने आने दीजिए.'