
रितेश देशमुख से शख्स ने पूछा 'सुबह लेट उठने पर खाने में क्या मिलता है' तो एक्टर बोले- चप्पल, देखें Video
NDTV India
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Funny Video) ने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, गुड मॉर्निंग.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अकसर इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो डालते हैं. कभी वह पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ वीडियो शेयर करते हैं तो कभी अकेले. लेकिन रितेश देशमुख के वीडियो की खास बात उनका खुद को पत्नी से प्रताड़ित दिखाना है. अकसर उनके वीडियो में देका गया है कि वह खुद को ऐसा दिखाते हैं जैसे न जाने जेनेलिया उनको कितना तंग करती हैं. ऐसा ही एक और वीडियो रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Funny Video) शेयर किया है जिसमें वह सवाल पूछने पर बहुत ही मजेदार जवाब देते हैं. रितेश देशमुख का यह फनी अंदाज उनके फैन्स की संख्या में लगातार इजाफा करता है.More Related News