
रितेश देशमुख ने बनाई पत्नी जेनेलिया डिसूजा की चोटी, एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन- देखें Video
NDTV India
जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की केमेस्ट्री इतनी प्यारी है कि जब भी वह कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो इसे फैन्स का बहुत प्यार मिलता है.
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की केमेस्ट्री इतनी प्यारी है कि जब भी वह कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो इसे फैन्स का बहुत प्यार मिलता है. कुछ समय पहले ही जेनेलिया डिसूजा ने स्केटिंग सीखते हुए अपने हाथ पर चोट लगवा ली थी. इस वजह से वह उस हाथ से काम नहीं कर पा रही हैं. लेकिन रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) इस मुश्किल समय में भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. तभी तो जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Video) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रितेश देशमुख बहुत ही प्यार के साथ पत्नी की चोटी बना रहे हैं. दोनों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.More Related News