
रितेश देशमुख दिवंगत पिता को याद कर हुए भावुक, उनके कपड़े पहन खुद को यूं लगाया गले...देखें Video
NDTV India
रितेश के पिता विलासराव देशमुख कांग्रेस के बड़े नेता थे, जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे थे. साल 2012 में 14 अगस्त के दिन उनका निधन हो गया था.
पिता का स्थान जीवन में कभी कोई नहीं ले सकता. पिता के जाने के बाद जीवन में जो खालीपन आता है, उसे भरना नामुमकिन है. फिल्मी सितारे हों या आम आदमी, पिता को लेकर भावनाएं सभी में एक जैसी होती हैं. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesih Deshmukh) ने अपने दिवंगत पिता श्री विलासराव देशमुख (Vilasrao Deshmukh) की पुण्यतिथि पर एक बेहद इमोशनल कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर रितेश (Riteish Deshmukh Video) के फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए है.More Related News