रिटायरमेंट से पहले बनेंगे करोड़पति! हर महीने मिलेगी 35,000 से अधिक Pension, यहां समझिए कैल्क्युलेशन
Zee News
अगर आप भी ऐसा निवेश चाहते हैं जिसमें आपको रिटर्न भी अच्छा मिले और शेयर मार्केट के जोखिम भी कम हों. तो आपके लिए SIP बेहतर विकल्प है. इसमें किया गया छोटा निवेश आपको बेहतर मुनाफा दे सकता है.
नई दिल्ली: Mutual Fund SIP-SWP: अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर सजग हैं और चाहते हैं कि आपका बुढ़ापा सुखमय बीते तो आपको उसकी तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए. रिटायरमेंट के बाद आपको सैलरी नहीं मिलेगी, ऐसे में आपका खर्चा कैसे चलेगा इसके लिए प्लानिंग बेहद जरूरी है. आइए आज आपको बताते हैं एक बेहतर विकल्प जिसमें आप छोटा निवेश कर बेहतरीन पेंशन पा सकते हैं. आपको एक ऐसे निवेश के विकल्प की जरूरत है, जिसमें रिटर्न भी अच्छा मिले और शेयर मार्केट के जोखिम भी कम हों. आप सभी SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में जानते हैं, जिसमें आप हर महीने कुछ रमक निवेश करते हैं, लेकिन हम आपको इसके ठीक उलट SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको हर महीने रकम मिलेगी, इसे पेंशन ही समझ लीजिए.More Related News