![रिटायरमेंट से ऐन पहले जस्टिस हिमा कोहली सुप्रीम कोर्ट में शपथ करेंगी ग्रहण, पूर्व ASG पीएस नरसिम्हा भी बनेंगे CJI](https://c.ndtvimg.com/2021-08/e3qpuqbs_supreme-court_640x480_23_August_21.jpg)
रिटायरमेंट से ऐन पहले जस्टिस हिमा कोहली सुप्रीम कोर्ट में शपथ करेंगी ग्रहण, पूर्व ASG पीएस नरसिम्हा भी बनेंगे CJI
NDTV India
दिल्ली हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनाई गई जस्टिस हिमा कोहली इसी 1 सितंबर को रिटायर होने वाली हैं, यानी अगले हफ्ते में.जस्टिस कोहली का जन्म 2 सितंबर 1959 को हुआ. इस हिसाब से 2 सितंबर को वो 62 साल की हो जाएंगी.
रिटायरमेंट से ऐन पहले जस्टिस हिमा कोहली सुप्रीम कोर्ट में शपथ ग्रहण करेंगी. सुप्रीम कोर्ट में कार्यकाल तीन साल का होगा. हाईकोर्ट में 62 साल तो सुप्रीम कोर्ट में रिटायरमेंट की आयु 65 साल है. दिल्ली हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनाई गई जस्टिस हिमा कोहली इसी 1 सितंबर को रिटायर होने वाली हैं, यानी अगले हफ्ते में.जस्टिस कोहली का जन्म 2 सितंबर 1959 को हुआ. इस हिसाब से 2 सितंबर को वो 62 साल की हो जाएंगी.More Related News