
रिटायरमेंट के बाद भी 'बूढ़े शेर' हाशिम अमला का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाए 577 रन- Video
NDTV India
साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी अमला का जलवा कायम है.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी अमला का जलवा कायम है. काउंटी चैंपियनशिप 2021 (County Championship 2021) में अमला अपने बल्ले से कमाल करते दिख रहे हैं. अमला ने ग्लूस्टरशर के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है. उन्होंने 347 गेंदों में 173 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी में अमला ने 16 चौके जमाए. इससे पहले हाशिम ने हैंपशर के खिलाफ अमला ने 215 रनों की कमाल की पारी भी द ओवल मैदान पर खेली थी. साउथ अफ्रीका का यह सुपरस्टार काउंटी चैंपियनशिप में सर्रे की ओर से खेल रहे हैं.More Related News