रिजर्व बैंक ने मास्टरकार्ड पर देश मे नये ग्राहक बनाने को लेकर प्रतिबंध लगाया
NDTV India
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने आज (बुधवार) मास्टर कार्ड एशिया पैसेफिंग पीटीई लि. (मास्टर कार्ड) पर 22 जुलाई, 2021 से डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड के नये घरेलू ग्राहक बनाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया.’’
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को मास्टरकार्ड एशिया पैसेफिक (Master Card Asia Pacific) पर 22 जुलाई से नये क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड (New Credit, Debit and Prepaid cards) ग्राहक बनाने को लेकर पाबंदी लगा दी. कंपनी द्वारा आंकड़ा रखरखाव नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह कदम उठाया गया है. देश में कार्ड जारी करने वाली बड़ी इकाई मास्टरकार्ड (Master Card) तीसरी प्रमुख भुगतान प्रणाली परिचालक है, जिस पर भुगतान प्रणाली आंकड़ों के रखरखाव पर आरबीआई के निर्देश का अनुपालन न करने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.More Related News