![रिकॉर्ड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और अन्य सामान विधानसभा चुनावों में अब तक जब्त](https://i.ndtvimg.com/i/2016-12/west-bengal-large-cash-seizure_650x400_71481905563.jpg)
रिकॉर्ड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और अन्य सामान विधानसभा चुनावों में अब तक जब्त
NDTV India
Election Commission ने कहा कि 16 अप्रैल तक 1001.44 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और अन्य सामान असम, पुदुच्चेरी, केरल, पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly elections)औऱ तमिनाडु से जब्त किया गया है
चुनाव आय़ोग (Election Commission) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में नकदी, शराब, दवा और उपहारों के तौर पर अब तक करीब एक हजार करोड़ (1,000 crore) रुपये का सामान जब्त किया है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि विधानसभा चुनाव (Assembly elections)की प्रक्रिया के दौरान इतने बड़े पैमाने पर नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि 16 अप्रैल तक 1001.44 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और अन्य सामान असम, पुदुच्चेरी, केरल, पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly elections)औऱ तमिनाडु से जब्त किया गया है. यह 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले कहीं ज्यादा है, जब 225.77 करोड़ रुपये का सामान और नकदी पकड़े गए थे.More Related News