
रिकॉर्ड तेजी के बाद Dogecoin में आई 23% की गिरावट, क्या एलन मस्क का ये बयान है वजह?
ABP News
एलन मस्क ने एक टीवी शो Saturday Night Live के दौरान कहा कि डॉगकॉइन एक ऊधम है. इसके साथ ही उन्होंने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां Maye Musk को डॉगकॉइन देने की बात कही.
क्रिप्टो बाजार में निवेशक लगातार निवेश कर रहे हैं. बाजार में कई सारी क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं, लेकिन इन दिनों एक क्रिप्टोकरेंसी काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इसका नाम डॉगकॉइन (Dogecoin) है. कई दिनों से डॉगकॉइन में काफी तेजी देखने को मिली थी लेकिन पिछले 24 घंटों में ही डॉगकॉइन की कीमत करीब 23 फीसदी घट चुकी है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक बयान के बाद डॉगकॉइन में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को एलन मस्क के बयान के बाद 24 घंटे में ही डॉगकॉइन में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हाल ही में डॉगकॉइन 0.73 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था लेकिन अब पिछले 24 घंटे में 23 फीसदी की गिरावट के साथ यह 0.55 डॉलर पर आ चुका है.More Related News