रिंकू शर्मा के परिवार से मिले कपिल मिश्रा, एक करोड़ रुपये देने का ऐलान
AajTak
दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को रिंकू शर्मा के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी नेता ने एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.
दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को रिंकू शर्मा के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी नेता ने एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. रिंकू शर्मा के परिवार से मुलाकात के बाद कपिल मिश्रा ने 'आजतक' को बताया कि आर्थिक सहायता के लिए रुपये कैश नहीं बल्कि डायरेक्ट बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होंगे. परिवार के एक सदस्य के बैंक एकाउंट में एक करोड़ रुपये किस्तों में ट्रांसफर किए जाएंगे. बीजेपी नेता के मुताबिक ये रुपये जुटाने के लिए 9 हजार से ज्यादा लोगों ने देश और विदेश से आर्थिक सहायता भेजी है.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.