राहु और केतु अगर दे रहे हैं टेंशन तो इसका उपाय आपके घर में ही है, ऐसे करें शांत
ABP News
Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाग का फन राहु और पूंछ केतु है. इन्हें पाप ग्रह माना गया है. ये अशुभ होने पर बाधा और परेशानी प्रदान करते हैं. इन्हें कैसे शांत रखा जाए, जानते हैं.
Astrology: नागों से नाराजगी आपके बनते हुए कामों पर अड़ंगा डाल सकती है क्योंकि नाग कुंडली में नाराज हो तो कुंडली के राजयोग भी फलित नही होते हैं. बड़े से बड़े राजयोग पर भी नाग कुंडली मार कर बैठ जाता है. बहुत से लोग कालसर्प योग से परेशान होकर अनेक पूजा पाठ कराते हैं, लेकिन घर में ही एक ऐसी चीज है, जिसके प्रयोग से नागों का दोष कम हो जाता है. नाग राहु-केतु का प्रतिनिधित्व करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाग का फन राहु और पूंछ केतु है. राहु और केतु सदैव 180 अंश पर जन्मपत्री में देखे जा सकते हैं, इनको नियंत्रित करने के लिए पीतल की घंटी या घंटा की ध्वनि कंपन जीवन शक्ति को बढ़ाने वाली और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है.
किसी मंदिर में आरती प्रारंभ हो गई है इसके जानकारी हमें दूर घंटों की आवाज से पता लग जाती है. घर हो या मंदिर सभी जगह घंटी बजाने का प्रावधान है. पूजा की घंटी को नाद की संज्ञा दी गई है. स्कंद पुराण में वर्णित है कि जब सृष्टि का प्रारंभ हुआ था, तब जो नाद हुआ था. आधुनिक युग में उस नाद को ही घंटी की ध्वनि का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि घंटी से वही नाद अर्थात ध्वनि निकलती है. जो ध्वनि ओंकार के उच्चारण में निकलती है.