राहुल बजाज: जिनकी आवाज़ सरकार के सामने भी बुलंद रही
BBC
अलग-अलग वक़्त पर उस दौर की सरकारों से, अपने देशी-विदेशी कारोबारी साथियों से, सरकारी नियम क़ायदों से या फिर अपने परिवार या समाज की तरफ़ से आ रहे दबावों से मुक़ाबला करते हुए हमेशा अपनी पीठ सीधी रखी और कभी बेलाग बात करने से परहेज़ भी नहीं किया.
उद्योगपति हर्षवर्धन गोयनका ने एक एक्सरे प्लेट की तस्वीर ट्वीट की. साथ में लिखा है हम उस एकमात्र व्यवसायी की कमी महसूस करेंगे, जिनका यह एक्सरे है. तस्वीर में है एक रीढ़ की हड्डी. एकदम सीधी रीढ़ की हड्डी.
यह हर्ष गोयनका की श्रद्धांजलि है, हमारे वक़्त के सबसे दमदार उद्योगपति राहुल बजाज को. बजाज ऑटो समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज ने शनिवार को 83 साल की उम्र में आख़िरी सांस ली.
हालांकि उससे पहले 83 साल की ज़िंदगी में राहुल बजाज ने बहुत कुछ हासिल किया, बहुत से लोगों को बहुत कुछ दिया, बहुत से सपने देखे और लाखों लोगों के सपने पूरे भी किए, लेकिन एक लाइन में राहुल बजाज की पूरी जिंदगी को समेटना हो तो हर्ष गोयनका का यह ट्वीट काफ़ी है.
राहुल बजाज की पूरी ज़िंदगी इस बात की गवाह है कि कैसे ख़ुद को बुलंद रखके काम भी किया जाता है और अपने उसूलों पर बरकरार भी रहा जाता है.
उन्होंने अलग-अलग वक़्त पर उस दौर की सरकारों से, अपने देशी-विदेशी कारोबारी साथियों से, सरकारी नियम क़ायदों से या फिर अपने परिवार या समाज की तरफ़ से आ रहे दबावों से मुक़ाबला करते हुए हमेशा अपनी पीठ सीधी रखी और कभी बेलाग बात करने से परहेज भी नहीं किया.