
राहुल-प्रियंका से मिले सिद्धू, क्या कैप्टन के साथ सुलह का फार्मूला तैयार हुआ?
ABP News
कांग्रेस आलाकमान ने गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी मामला समेत कुल 18 मुद्दों पर तय समय सीमा में कार्रवाई के लिए CM को निर्देश दिया. इनमें वो सभी मुद्दे हैं जिन को उठा कर सिद्धू कैप्टन पर निशाना साधते रहे हैं.
नई दिल्लीः नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सुबह प्रियंका गांधी और शाम राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो गई. राहुल गांधी के साथ सिद्धू की बैठक एक घंटे से ज्यादा चली और इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इन बैठकों में सिद्धू को क्या आश्वासन दिया गया यह साफ नहीं है लेकिन राहुल-प्रियंका से मिलकर जहां एक तरफ सिद्धू ने अपनी अहमियत का संदेश दे दिया. वहीं इस बैठक का यह मतलब भी है कि पंजाब कांग्रेस का मौजूदा विवाद यानी कैप्टन बनाम सिद्धू विवाद का समाधान नजदीक है. सूत्रों की मानें तो राहुल से मुलाकात का मतलब यही है कि सिद्धू सुलह के लिए राजी हो गए हैं और आलाकमान का प्रस्ताव उन्हें मंजूर है. हालांकि वह प्रस्ताव क्या है इसपर सस्पेंस बना हुआ है. सस्पेंस इस बात को लेकर भी है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह इस प्रस्ताव को लेकर राजी हैं? सिद्धू को उनके मन मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी मिलना मुश्किल है तो वहीं सिद्धू सरकार में शामिल होना नहीं चाहते. ऐसे में चुनाव की कैम्पेन कमिटी की कमान उन्हें मिल सकती है.More Related News