राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे में भारत के कोच, सूत्रों ने की पुष्टि
NDTV India
साल 2019 में एनसीए का हेड बनने से पहले वर्तमान युवाओं के साथ भारत ए और अंडर-19 टीम में साथ काम कर चुके हैं. बीसीसीआई (BCCI) सूत्र ने कहा कि वास्तव में पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम के लिए बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में द्रविड़ ने अहम रोल निभाया है.
पूर्व दिग्गज और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कोच होंगे. भारत श्रीलंका के इस दौरे में छह मैच खेलेगा. साल 2014 में भारतीय टीम के साथ काम करने के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब राहुल द्रविड़ टीम के साथ कोच के रूप में जुड़ेंगे. तब इंग्लैंड में द्रविड़ ने बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभायी थी. और अब एक बार फिर से भारतीय युवाओं को टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्रविड़ जैसे दिग्गज के अनुभव का फायदा मिलेगा.More Related News