![राहुल द्रविड़ नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के कोच! अब मिलेगी दूसरी जिम्मेदारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/18/901695-dravid-shastri.jpg)
राहुल द्रविड़ नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के कोच! अब मिलेगी दूसरी जिम्मेदारी
Zee News
राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाएंगे. दरअसल बोर्ड अब उन्हें नई जिम्मेदारी देने जा रहा है.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए पुन: आवेदन किया है जिससे नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद उनके सीनियर राष्ट्रीय टीम में मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह लेने से जुड़ी अटकलों पर विराम लगेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद आवेदन मंगाए थे. नए संविधान के अनुसार अनुबंध में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है और चयन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हां, राहुल ने क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए पुन: आवेदन किया है. अब वास्तव में सेंटर आफ एक्सीलेंस बने एनसीए का चेहरा बदलने के लिए उसने जो शानदार काम किया है उसे देखते हुए यह समझने के लिए आपको जीनियस होने की जरूरत नहीं है कि वह पद पर बरकरार रह सकता है. अब तक राहुल के अलावा किसी बड़े नाम ने पद के आवेदन नहीं किया है.’More Related News