राहुल त्रिपाठी ने लिया हैरत भरा कैच, लेकिन अंपायर ने दिया 'Not Out', गंभीर भड़के, बोले- यह फैसला चौंकाने वाला
NDTV India
IPL 2021: आईपीएल 2021 के 45वें मैच में केकेआर (KKR) को हराकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है
IPL 2021: आईपीएल 2021 के 45वें मैच में केकेआर (KKR) को हराकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है. अब केकेआर और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वाइंट्स हो गए हैं. इस मैच में जहां केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी, तो वहीं मैच के दौरान एक विवाद भी सामने आ गया. दरअसल पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने हवा में शॉट मारा जो डीप मिड विकेट की ओर गई, जहां राहुल त्रिपाठी ने डाइव मारकर एक कमाल का कैच ले लिया. लेकिन थर्ड अंपायर ने राहुल के कैच को मान्य नहीं माना और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दे दिया. जिसके बाद केएल राहुल ने पंजाब के लिए जीत और भी आसान कर दी.