
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
ABP News
Prashant Kishor Meets Rahul Gandhi: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर राहुल गांधी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे हैं.
Prashant Kishor Meets Rahul Gandhi: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर राहुल गांधी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे हैं. राहुल के आवास पर प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं. बता दें कि पिछले महीने प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों के भीतर तीन बार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी. पवार के साथ इन बैठकों ने विपक्षी दलों के बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने के लिए एक साथ आने की अटकलों को हवा दे दी थी. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की जीत में प्रशांत किशोर अहम भूमिका निभा चुके हैं.More Related News