![राहुल गांधी बोले- वैक्सीन की किल्लत खत्म करें पीएम मोदी, बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/5ba240c09d0c0fce0d7b668f3a19b8c7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राहुल गांधी बोले- वैक्सीन की किल्लत खत्म करें पीएम मोदी, बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं
ABP News
पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी को वैक्सीन की किल्लत को खत्म करनी चाहिए. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!'
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को कोविड-19 वैक्सीन की किल्लत खत्म करनी चाहिए. इस महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बहाने नहीं बनाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने चाहिए. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' के प्रसारण के बाद यह बात कही, जिसमें पीएम ने टीके को लेकर हिचकिचाहट खत्म करने की बात कही है. कांग्रेस नेता ने 'मन की बात' हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, 'काम की बात सिर्फ़ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.' उन्होंने लिखा, 'बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!'More Related News