
राहुल गांधी बोले- देश में दो विचारधाराएं, बीजेपी- RSS ने आज के भारत में फैलाई नफरत
ABP News
Rahul Gandhi on BJP-RSS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा एक खूबसूरत माणिक्य की तरह है, जिसके भीतर असीम शक्ति समाई है, लेकिन बीजेपी की नफरत भरी विचाराधारा ने इसको ढक लिया है.
Rahul Gandhi on BJP-RSS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की विचारधारा एक खूबसूरत माणिक्य की तरह है, जिसके भीतर असीम शक्ति समाई है, लेकिन बीजेपी की नफरत भरी विचाराधारा ने इसको ढक लिया है. उन्होंने साथ ही कहा कि हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग अवधारणाएं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जीवंत है और वह बीजेपी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा का मुकाबला करेगी. उन्होंने संगठन के भीतर अपनी पार्टी के विचारों को मजबूत करने और उनका पूरे देश में प्रसार करने पर जोर दिया.
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में आयोजित चार दिवसीय एआईसीसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम को ऑनलाइन तरीके से संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में प्रदेश भर से कांग्रेस के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. उनकी टिप्पणी अयोध्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर छिड़े विवाद के बीच आई है. खुर्शीद द्वारा अपनी नई पुस्तक में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर विवाद छिड़ गया है.