राहुल गांधी बोले, 'कांग्रेस में रहते हुए सीएम बन सकते थे ज्योतिरादित्य सिंधिया लेकिन BJP में....'
NDTV India
राहुल गांधी ने कहा, वह (सिंधिया) अगर कांग्रेस में रहते तो चीफ मिनिस्टर बन सकते थे लेकिन बीजेपी में बैकबेंचर बनकर रह गए हैं. सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा था-एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुना
BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन वे बीजेपी में बैकबेंचर (पीछे की सीट पर बैठने वाले) बनकर रह गए हैं.' यह बात पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कही. सूत्रों के अनुसार,, पार्टी के यूथ विंग के कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस संगठन के महत्व के बारे में राहुल ने कहा, 'वह (सिंधिया) अगर कांग्रेस में रहते तो चीफ मिनिस्टर बन सकते थे लेकिन बीजेपी में 'बैकबेंचर' बनकर रह गए हैं. सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा था-एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन उन्होंने 'अलग रास्ता' चुना 'सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा- 'लिखकर ले लीजिए, वे वहां कभी भी मुख्यमंत्री बनीं बन पाएंगे, उन्हें इसके लिए यहां ही आना पड़ेगा.'More Related News