
राहुल गांधी ने यूक्रेन संकट समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला, कहा- कोई योजना नहीं
ABP News
राहुल गांधी ने लिखा है कि भारत सरकार के पास कोई प्लान नहीं है, इसलिए यूक्रेन में भारतीय छात्र फंस गए. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कई मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार का मतलब केवल पीआर है.
कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधा ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट के जरिए केंद्र की सरकार पर कोई प्लान नहीं होने का आरोप लगया है. उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार के पास कोई प्लान नहीं है, इसलिए यूक्रेन में भारतीय छात्र फंस गए. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कई मुद्दों का जिक्र करते हुए मोदी सरकार का मतलब केवल पीआर बताया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "भारत सरकार के पास कोई योजना नहीं है. रुपये की कीमत हमेशा निचले स्तर पर रहती है. महंगाई और बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है. यूक्रेन में छात्र फंस गए. चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है. मोदी सरकार का मतलब केवल पीआर है."