
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को किया याद, शेयर किए पायलट ट्रेनिंग के पल
NDTV India
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद. विमान उड़ाने के पलों को किया याद.
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को याद किया. राजीव गांधी की स्मृति में एक वीडियो - "द जॉय ऑफ़ फ़्लाइट" - YouTube पर साझा किया गया है. इस वीडियों में राहुल गांधी को पिता के साथ साझा किए गए विमान उड़ाने के सामान्य जुनून के बारे में बात करते देखा जा सकता है. राहुल गांधी ने डीसी 3 विमान की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह सबसे सुंदर विमान है और यह पहला विमान है जिस पर मेरे पिता ने वाणिज्यिक उड़ान भरी थी." प्रदर्शनी में विमान और उसके आसपास राजीव गांधी की कई तस्वीरें दिखाई गई हैं.More Related News