![राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में बताया- भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/10203912/Rahul-Gandhi2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में बताया- भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है
ABP News
राहुल गांधी हर दिन दो-तीन ट्वीट करके कोरोना महामारी, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हैं. इसके अलावा दूसरे कांग्रेस नेता भी अलग-अलग मुद्दों केंद्र को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. केंद्र की ओर से उन दावों और आरोपों का खंडन किया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्विटर कर एक सवाल उठाया है और जवाब भी खुद ही दिया है. राहुल गांधी ने पूछा, 'भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?' इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, 'झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय.'More Related News