राहुल गांधी ने चेन्नई में पीएम मोदी पर साधा निशाना, क्या कुछ बोले?
ABP News
इस आत्मकथा के विमोचन के दौरान चेन्नई में विपक्ष के तमाम नेताओं की मौजूदगी दिखी. इसमें उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. विपक्ष की इस एकजुटता को बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी भी माना जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की आत्मकथा ' उंगलिल ओरुवन" का विमोचन किया. इस दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. पुस्तक की पहली कॉपी डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन को मिली. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा, "जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं और तमिलनाडु के लोगों पर कुछ और विचार थोपने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें समझ में नहीं आता कि तमिलनाडु 2 शब्द नहीं बल्कि 3,000 साल है. वह राज्य और हमारे देश का अपमान करते हैं. आज जम्मू-कश्मीर के लोग खुद पर शासन नहीं करते हैं, लेकिन यूपी और गुजरात के नौकरशाह उन पर शासन करते हैं. पंजाब में, उन्होंने एकतरफा पंजाब से 100 किलोमीटर जमीन छीन ली और बीएसएफ को दे दी. हमारी दृष्टि विविधता में एकता है, जबकि उनकी दृष्टि अनुरूपता के माध्यम से एकता है."