राहुल गांधी ने खुद को मुस्लिम बताया,कहा पाकिस्तान की मदद जरूरी?फेक है स्क्रीनशॉट
The Quint
Rahul Gandhi On Muslim Pakistan। मुस्लिम और पाकिस्तान पर राहुल गांधी के नाम से फेक फोटो बनाकर वायरल। राहुल ने नहीं कहा कि करेंगे पाक की मदद। Fake photos in the name of Rahul Gandhi on Muslims and Pakistan goes viral। Gandhi did'nt said he'll help Pak
सोशल मीडिया पर कई एडिटेड तस्वीरों का एक सेट वायरल हो रहा है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ABP News ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बुलेटिन चलाया है. और ये बुलेटिन उनकी उस टिप्पणी को लेकर चलाया गया है, जब उन्होंने कथित तौर पर कहा कि उनके पूर्वज और वो मुस्लिम हैं.वायरल हो रही इन एडिटेड तस्वीरों में से एक के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा है, ''पाकिस्तान की मदद करना जरूरी है और हम ये जरूर करेंगे.''हालांकि, हमने पाया कि ये वायरल तस्वीरें ऑफिशियल ABP News बुलेटिन की फोटो को एडिट कर बनाई गई हैं. साथ ही, चैनल ने ऐसे विजुअल नहीं चलाए.दावावायरल हो रही 4 तस्वीरों में से एक में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस मुस्लिमों की है और उनकी ही रहेगी.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया है. ये दावा साल 2018 से शेयर हो रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमें ABP News की ओर से शेयर किया गया नवंबर 2018 की एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल कर चैनल की ओर से बताया गया था कि ये विजुअल चैनल ने नहीं चलाए.चैनल ने ये भी बताया था कि वायरल विजुअल उनके ऑफिशियल टेम्प्लेट के साथ छेड़छाड़ करके बनाए गए हैं.इसके बाद, हमने वायरल तस्वीरों की ABP News के 2018 के एक ऑफिशियल बुलेटिन से तुलना की. हमें दोनों के फॉन्ट में काफी अंतर नजर आया.बाएं वायरल फोटो, दाएं ABP News का 2018 का ऑफिशियल बुलेटिन(फोटो: Altered by The Quint)वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में से एक में हिंदी में 'कांग्रेस' शब्द लिखा हुआ है. ऑफिशियल न्यूज बुलेटिन से इसकी तुलना करने पर हमने पाया कि शब्द की स्पेलिंग गलत है. कांगेस की जगह कोंग्रेस लिखा हुआ है.बाएं वायरल फोटो, दाएं ABP News का 2018 का ऑफिशियल बुलेटिन(फोटो: Altered by The Quint)हमने ABP News के 'Breaking News' वाले टेम्प्लेट को भी ध्यान से देखा और पाया कि वायरल फोटो में दिखने वाला 'Breaking News' टेम्प्लेट और ABP News के टेम्प्लेट में फर्क है.मौजूदा ABP News बुलेटिन का टेम्प्लेट वायरल तस्वीरों में दिख रहे टेम्प्लेट से काफी अलग है.(फोटो: स्क्रीनशॉट/ABP News)ADVERTISEMENTक्या है राहुल गांधी की कथित टिप्पणी पर 2018 विवादजुलाई 2018 में, एक विवाद तब खड़ा ...More Related News