
राहुल गांधी ने खुद को नहीं बोला 'बेवकूफ', भ्रामक है वायरल वीडियो
The Quint
Rahul Gandhi Called Himself Fool। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद को बेवकूफ नहीं बोला, उनके भाषण की एक छोटी क्लिप गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है। Rahul Gandhi did not call himself a fool, short clip of his speech is being shared with wrong context
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के भाषण की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है. इस क्लिप में राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि देश में उनके जैसा दूसरा कोई बेवकूफ नहीं. ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप में कई यूजर्स ने लिखा कि राहुल गांधी को आखिरकार ''सच्चाई का एहसास'' हो गया.क्विंट ने पाया कि राहुल गांधी ने साल 2018 में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया था. वायरल वीडियो इसी भाषण के वीडियो को एडिट कर बनाया गया है. अपने संबोधन में उन्होंने बोला था कि कैसे भारतीय जनता पार्टी के कुछ ओबीसी सांसद उनके पास आए और कहा कि मेरे जैसा कोई बेवकूफ नहीं है.दावाये क्लिप राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए शेयर की गई है, जिस पर कुछ यूजर्स ने कहा कि कम से कम राहुल गांधी को सच का एहसास हुआ. कुछ ने उन्हें 'पप्पू' कहते हुए ये भी लिखा कि राहुल गांधी ऐसा क्यों कहते हैं कि वो पीएम मोदी को सत्ता में लेकर आए.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)ये वीडियो 2018 से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर किए गए अलग-अलग दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 14 जून 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसका टाइटल था, ''राहुल गांधी के बयान 'मेरे जैसा बेवकूफ' के पीछे का सच''.नील कौशिक नाम के यूट्यूबर ने वीडियो के बड़े वर्जन को अपलोड किया था(फोटो: यूट्यूब/Altered by The Quint)वीडियो की लोकेशन से पता चलता है कि ये वीडियो नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का है.यहां से मिली जानकारी का इस्तेमाल कर हमने गूगल पर 'Rahul Gandhi Talkatora Stadium' कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पूरे भाषण का वीडियो मिला.ओबीसी सम्मेलन में संबोधन के 25 मिनट इस लंबे वीडियो के 15 मिनट 47 सेकंड से वायरल हो रहा हिस्सा सुना जा सकता है.ADVERTISEMENT"लोकसभा में नरेंद्र मोदी के ओबीसी सांसद मेरे पास आए... उनमें से एक ने मेरा हाथ पकड़ कर कहा 'राहुल जी, मेरे जैसा बेवकूफ इस देश मे...More Related News