
राहुल गांधी ने किया ट्वीट- मैं अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा, ये बताई वजह
NDTV India
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मेरा मानना है कि आरएसएस और संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है.परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो आरएसएस में नहीं है, अब मैं आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहेंगे. राहुल ने इस बाबत एक ट्वीट किया और लिखा कि मेरा मानना है कि आरएसएस और संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो आरएसएस में नहीं है, अब मैं आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा. इससे पहले ट्वीट में राहुल ने झांसी में ननों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाया था और इसे संघ के दुष्प्रचार का नतीजा बताया था.More Related News