राहुल गांधी ने कविता के जरिये सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट किया, 'वह हृदय नहीं है पत्थर है जिस सिस्टम को...'
NDTV India
राहुल ने ट्वीट में उन्होंने लिखा, जो भरा नहीं है भावों से, जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिस ‘सिस्टम’ को जन से प्यार नहीं! देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान लिखी गई पुरानी कविता को राहुल ने कुछ संशोधन के साथ अपने ट्वीट में स्थान दिया है..
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. चीन और कोरोना मुद्दे को अच्छी तरह से नियंत्रित नहीं कर पाने के मामले में मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने गुरुवार को ट्वीट में कविता लिखकर फिर परोक्ष रूप से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जो भरा नहीं है भावों से, जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिस ‘सिस्टम' को जन से प्यार नहीं!' देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान लिखी गई पुरानी कविता को राहुल ने कुछ संशोधन के साथ अपने ट्वीट में स्थान दिया है.More Related News