![राहुल गांधी को स्मृति ईरानी का जवाब : कांग्रेस के दौर में एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या देश बेच रहे थे?](https://c.ndtvimg.com/2021-07/dh824ud8_smriti-irani-650_625x300_30_July_21.jpg)
राहुल गांधी को स्मृति ईरानी का जवाब : कांग्रेस के दौर में एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या देश बेच रहे थे?
NDTV India
केंद्र की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 70 साल की आजादी में जिस जिले में सांसद ने एक जिला अस्पताल तक नहीं बनाया....15 साल तक वे खुद सांसद रहे....वे प्रधानमंत्री जी को हिदायत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिक्कत इस बात की है कि छह लाख करोड़ रुपये इस डिसइन्वेस्टमेंट से आएगा. जब इनके कार्यकाल में ही एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या कहेंगे, क्या उस समय वे देश बेच रहे थे?
केंद्र की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 70 साल की आजादी में जिस जिले में सांसद ने एक जिला अस्पताल तक नहीं बनाया....15 साल तक वे खुद सांसद रहे....वे प्रधानमंत्री जी को हिदायत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिक्कत इस बात की है कि छह लाख करोड़ रुपये इस डिसइन्वेस्टमेंट से आएगा. जब इनके कार्यकाल में ही एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या कहेंगे, क्या उस समय वे देश बेच रहे थे?More Related News