राहुल गांधी के PM मोदी पर 'वार' पर BJP का करारा जवाब, रविशंकर प्रसाद बोले, 'राजनेता के रूप में नाकाम..'
NDTV India
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, दीर्घकालीन राजनेता के रूप में नाकाम होने के बाद क्या राहुल फुलटाइम लॉबीइंग करने लगे हैं? पहले उन्होंने भारत की अधिग्रहण प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए फाइटर प्लेन कंपनियों की पैरवी की और अब वे विदेशी वैक्सीन के लिए फार्मा कंपनी के लिए लॉबीइंग कर रहे हैं.
राफेल मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा ट्वीट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी पर किए गए 'वार' पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल के इस 'वार' पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने 'पलटवार' किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'दीर्घकालीन राजनेता के रूप में नाकाम होने के बाद क्या राहुल फुलटाइम लॉबीइंग करने लगे हैं? पहले उन्होंने भारत की अधिग्रहण प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए फाइटर प्लेन कंपनियों की पैरवी की और अब वे विदेशी वैक्सीन के लिए फार्मा कंपनी के लिए लॉबीइंग कर रहे हैं.' राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'प्यारे स्टूडेंट्स, पीएम ने कहा है कि बिना किसी डर और नर्वसनेस के जवाब दीजिए, कृपया उनसे यह सवाल पूछिए 1. राफेल करप्शन स्कैंडल में धन किसने लिया. 2. कांट्रेक्ट में से एंटी करप्शन क्लॉज किसने हटाया. 3. रक्षा मंत्रालय के अहम दस्तावेजों की 'मिडिलमैन' को पहुंच किसने दी? 'More Related News