राहुल गांधी के सवाल पर सरकार का जवाब, 'कोरोना वैक्सीनेशन की कोई समयसीमा तय नहीं की जा सकती'
NDTV India
केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 तक 135 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. घरेलू वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन की ख़रीद में कोई देरी नहीं की गई. इसमें ये भी कहा गया है कि वैक्सीनेशन ड्राइव पर अब तक 9725.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
Parliament Monsoon Session: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से लोकसभा में पूछे गए सवाल पर सरकार ने लिखित जवाब दिया है. सरकार ने केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि कोरोना महामारी के उभरते हुए हालात को देखते हुए वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती. हालांकि 18 साल से ऊपर के लोगों को दिसंबर 2021 तक वैक्सीनेटेड कर दिए जाने की उम्मीद है. केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 तक 135 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. घरेलू वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन की ख़रीद में कोई देरी नहीं की गई. इसमें ये भी कहा गया है कि वैक्सीनेशन ड्राइव पर अब तक 9725.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.More Related News