
राहुल गांधी के 'सद्दाम, गद्दाफी ने चुनाव जीते' संबंधी तंज पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब...
NDTV India
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा देश में केवल एक बार ऐसी स्थिति का सामना इमरजेंसी के दौरान किया था.वर्ष 1975 से 1977 तक लागू इमरजेंसी के दौरान लोगों के संवैधानिक अधिकार छीन लिए गए थे. मीडिया पर कई तरह की बंदिशें लगा दी गई थीं और विपक्ष के ज्यादातर नेताओं को जेल भेज दिया गया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से भारतीय लोकतंत्र की तुलना इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी से करने संबंधी कथित टिप्पणी की बीजेपी ने जमकर आलोचना की है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को कहा कि भारतीय लोकतंत्र की इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी से तुलना देश के 80 करोड़ वोटरों का अपमान है. राहुल की दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का नाम लिए बगैर जावडेकर ने कहा कि देश में केवल एक बार ऐसी स्थिति का सामना इमरजेंसी के दौरान किया था. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी ने 70 के दशक में देश में इमरजेंसी लगाई थी.More Related News