![राहुल गांधी के बाद कांग्रेस, सुरजेवाला समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2018-11%2F70348e4b-9664-43af-bb2c-0fa340febff2%2FRahul_G.jpg?rect=0%2C0%2C2000%2C1050&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस, सुरजेवाला समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक
The Quint
Rahul Gandhi Congress Twitter Account locked | राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को लॉक करने के बाद अब कांग्रेस (Congress) पार्टी का अकाउंट भी ट्विटर (Twitter) ने लॉक कर दिया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को लॉक करने के बाद अब कांग्रेस (Congress) पार्टी का अकाउंट भी ट्विटर (Twitter) ने लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने ये भी दावा किया है कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत पांच सीनियर लीडर के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गयी है.कांग्रेस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन के नाम पर ट्विटर ने अकाउंट ब्लॉक किया है. कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा, "ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इसने भारत में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5,000 अकाउंट को पहले ही ब्लॉक कर दिया है."किन नेताओं का ट्विटर अकाउंट हुआ लॉकपार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं.राहुल गांधी के अकाउंट क्यों हुआ लॉक?राहुल गांधी ने दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ साल की बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात वाली तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी के बाद राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News