![राहुल गांधी के तंज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब, कांग्रेस नेता ने कहा था 'बैकबेंचर'](https://c.ndtvimg.com/2021-03/7amv5tjg_jyotiraditya-scindia-twitter_625x300_09_March_21.jpg)
राहुल गांधी के तंज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब, कांग्रेस नेता ने कहा था 'बैकबेंचर'
NDTV India
ANI सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने इसके बाद कहा, लिख कर रख लीजिए, वह कभी भी बीजेपी में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. सीएम बनने के लिए उन्हें कांग्रेस में वापस आना ही पड़ेगा.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल ने अपने पूर्व मित्र को बीजेपी में 'बैकबेंचर' कहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "जब मैं कांग्रेस में था, तब स्थिति अलग होती. काश! राहुल गांधी तब भी उसी तरह चिंतित होते जैसा कि वह अब हैं."More Related News