
राहुल गांधी की रैली का ट्रैक्टर दिल्ली लाने के लिए एक सांसद की चिट्ठी का हुआ इस्तेमाल : दिल्ली पुलिस
NDTV India
राहुल गांधी सोमवार को संसद भवन ट्रैक्टर में पहुंचे थे. उनके साथ ट्रैक्टर पर कांग्रेस के कई सांसद भी थे. ट्रैक्टर पर बैठे लोग कृषि कानूनों की वापसी की मांग वाली तख्तियां लिए हुए थे, जबकि राहुल गांधी स्वयं ट्रैक्टर चला रहे थे.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को किसान आंदोलन के समर्थन में संसद मार्ग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली (Rahul Gandhi Tractor Rally) के मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रैली के लिए ट्रैक्टर को जिस कंटेनर के भीतर दिल्ली लाया गया था, उसके लिए एक सांसद की चिट्ठी का इस्तेमाल किया गया था. कोरोना काल और संसद के मानसून सत्र के दौरान तमाम बंदिशों के बीच हाई सिक्योरिटी जोन में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दिल्ली पुलिस पहले ही इस मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर चुकी है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर और कंटेनर के मालिक की पहचान कर ली है और पूछताछ के लिए पुलिस उसे नोटिस भेजेगी.More Related News