
राहुल गांधी की 'चौखट' पर पहुंची छत्तीसगढ़ की कुर्सी की जंग, क्या जल्द निकल पाएगा हल?
NDTV India
मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस में झगड़ा शुरू हो गया है. सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. वहीं, सीएम बघेल के करीबी सूत्रों का कहना है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाने जैसा कोई फॉर्मूला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को अस्थिर करना विनाशकारी हो सकता है.
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पंजाब कांग्रेस की जंग अभी पूरी तरह से ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में झगड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बदलने का दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि, पार्टी आलाकमान ने अब तक सीएम बदलने के संकेत नहीं दिए हैं. शीर्ष पद को लेकर मची खींचतान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बैठक चल रही है.More Related News